खाद और बिजली की मार झेल रहा किसान, कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर,कोयला, पानी हमारा बिजली महंगी क्यों कांग्रेस ने उठाए सवाल
रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डेढ़ साल में चौथी बार बिजली दरों में वृद्धि कर जनता की जेब पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से डकैती कर रही है और कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
दीपक बैज ने दावा किया कि घरेलू बिजली की दरों में 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू दरों में 25 पैसे और कृषि पंपों की बिजली दरों में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। उन्होंने इसे किसानों के प्रति सरकार की दुर्भावनापूर्ण नीति करार दिया और कहा कि यह कदम किसानों की कमर तोड़ने जैसा है।
उन्होंने कहा 2003 में छत्तीसगढ़ में बिजली की दर 3.30 रुपये थी, जिसे भाजपा की रमन सिंह सरकार ने 2018 तक 6.40 रुपये तक बढ़ा दिया था। इसके मुकाबले कांग्रेस की सरकार ने 2018 से 2023 तक केवल दो पैसे की वृद्धि की, जो महज 0.32 प्रतिशत रही। जबकि मौजूदा भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में 80 पैसे यानी लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि की है।
बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की लापरवाही और निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने की नीति के चलते बिजली की लागत लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों जैसे कोयले पर बढ़ा हुआ ग्रीन टैक्स, रेलवे माल भाड़े में वृद्धि और डीजल पर बढ़े एक्साइज शुल्क के चलते उत्पादन लागत में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसका बोझ आम उपभोक्ता पर डाला जा रहा है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर और प्रस्तावित प्रीपेड मीटरों के जरिए अडानी समूह को लाभ पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी, लाइन लॉस और सरकारी विभागों के बकाया बिलों की भरपाई भी जनता से की जा रही है।
कृषि क्षेत्र को लेकर भी उठाए सवाल
बैज ने कहा कि राज्य के किसान खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं। सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा झूठा है क्योंकि एक दिन पहले ही सरकार ने नैनो यूरिया की आपूर्ति के लिए निविदा जारी की है। उन्होंने सवाल किया जब किसानों को खाद की जरूरत अभी है तब टेंडर प्रक्रिया में समय गंवाने का क्या औचित्य है ?
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और किसानों को 1350 रुपये में मिलने वाला खाद 2000 रुपये तक बेचा जा रहा है। उन्होंने सरकार से सभी सहकारी समितियों के खाद स्टॉक का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की।
दो वर्षों के कार्यकाल पर जताया संतोष
दीपक बैज ने अपने दो वर्षों के प्रदेश अध्यक्षीय कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा हमारी कोशिश रही कि जनता की लड़ाई लड़े उनकी आवाज बनें। हमने न्याय यात्राएं धरना-प्रदर्शन और विधानसभा तथा मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर विपक्ष की भूमिका निभाई।
उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल सचिन पायलट सहित प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया और मीडिया को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सांसद छाया वर्मा प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

प्रधान संपादक