Explore

Search

July 16, 2025 2:16 pm

R.O.NO.-13250/15

Advertisement Carousel

सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता- एक करोड़ 18 लाख के ईनामी माओवादी सहित 23 माओवादियों किया आत्मसमर्पण, इनमें 03 नक्सली दंपति भी शामिल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा,बस्तर बदल रहा है, बंदूकें थम रही हैं… लोकतंत्र की लौ अब हर कोने में जल रही है

सुकमा। राज्य सरकार के साथ ही पुलिस व सुरक्षा बलों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नियद नेल्लार सहित विभिन्न योजनाओं से प्रेरित होकर एक करोड़ 18 लाख के ईनामी माओवादी सहित 23 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। ये ऐसे माओवादी हैं जो केडर के अनुसार अलग-अलग बटालियन में सक्रिय रहे हैं। पीएलजीए बटालियन में सक्रिय 08 हार्डकोर नक्सली सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है। इसमें डीव्हीसीएम 01, पीपीसीएम 06, एसीएम 04 एवम्, 12 पार्टी सदस्यों के साथ ही इनमें 03 नक्सली दंपति भी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से माओवादी सरेंडर कर रहे हैं।
सरेंडर करने वाले 11 नक्सली पर 08-08 लाख, 04 नक्सली पर 05-05 लाख, 01 नक्सली पर 03 लाख, एवं 07 नक्सलियों पर 01-01 लाख कुल 01 करोड़ 18 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।

सरेंडर करने इन्होंने किया प्रेरित

नक्सलियों को आत्मससमर्पण करने प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी सुकमा, विआशा. सुकमा, रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) सुकमा, जगदलपुर, सीआरपीएफ 02, 223, 227, 204, 165, 241 वाहिनी एवं कोबरा 208 वाहिनी के आसूचना शाखा कार्मिकों की विशेष भूमिका मानी जा रही है।

इन अफसरों के सामने किया सरेंडर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में आनंद सिंह राजपुरोहित, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) रेंज सुकमा, सैयद मोहम्मद हबीब असगर,उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) रेंज जगदलपुर, किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, गोपाल कुमार गुप्ता , कमांडेंट 227 वाहिनी सीआरपीएफ, कमलेश कुमार कमांडेंट 02 वाहिनी सीआरपीएफ, सुरेश सिंह पायल द्वितीय कमान अधिकारी डीआईजी ऑफिस सुकमा, नवीन कुमार यादव, द्वितीय कमान अधिकारी, 227 वाहिनीं सीआरपीएफ, अभिषेक वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक, सुकमा, अमरजीत गुप्ता, उप कमांडेंट डीआईंजी ऑफिस जगदलपुर , टी. सैमसन राजू, उप कमांडेंट, 02 वाहिनी सीआरपीएफ, मनीष रात्रे , उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपस सुकमा, हर्षिल सहायक कमाडेंट 02 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक मोहम्मद सुहैल सिद्दीकी , आरएटी जगदलपुर समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

इन माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

  1. लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा पिता स्व0 हिड़मा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोलमपल्ली थाना गोलापल्ली जिला सुकमा (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सप्लाई टीम कमांडर/डीव्हीसीएम ईनाम 08 लाख)।

इन गतिविधियों में रहे शामिल

  1. वर्ष 2007 में कोण्टा-सुकमा मुख्यमार्ग पर ग्राम दरभागुड़ा और आसीरगुड़ा के बीच पुलिस वाहन को आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल था।
  2. वर्ष 2009 में ग्राम मेहता-बण्डा मुख्यमार्ग पर सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों पर एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
  3. वर्ष 2012 में ग्राम बड़ेसेट्टी क्षेत्रान्तर्गत गंधारपारा-सिंघनपारा के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
  4. वर्ष 2012 माह 12 मार्च में ग्राम स्वराज अभियान के तहत केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत मांझीपारा में जिला सुकमा कलेक्टर को अपहरण करने की घटना में शामिल था।
  5. वर्ष 2017 में ग्राम बुर्कापाल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
  6. वर्ष 2018 में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना आवापल्ली-बासागुड़ा का मुख्यमार्ग पर ग्राम मुरतोण्डा और तिम्मापुरम के बीच आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल था।
  7. वर्ष 2018 में पामेड़ क्षेत्र के ग्राम जारापल्ली के बीच जंगल मे पुलिस-नक्सली मुढ़भेड़ में शामिल था।
  8. वर्ष 2021 में ग्राम टेकलगुड़ा के जंगल में गस्त, सर्चिंग पार्टी पर एम्बुष लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
  9. वर्ष 2024 माह जनवरी में धरमावरम कैम्प हमला पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।

.रमेश उर्फ कलमू केसा पिता सिंगा उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी वेरूम सरपंचपारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा (पीएलजीए बटालियन नंबर 01, हेडक्वार्टर कम्पनी नंबर 03, प्लाटून नंबर 02, सेक्शन ‘‘बी’’/सीसीएम माड़वी हिड़मा का गार्ड कमाण्डर (पीपीसीएम) ईनाम 08 लाख)।

इन घटनाओं को दिया अंजाम

  1. वर्ष 2021 में ग्राम टेकलगुड़ा के जंगल में गस्त, सर्चिंग पार्टी पर एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
  2. वर्ष 2024 माह जनवरी में धरमावरम कैम्प हमला पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
  3. दिनांक 22.05.2025 को थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पेसेलपाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
  4. वर्ष 2025 माह अप्रैल में कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।

.कवासी मासा पिता स्व0 देवा उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेटेमड़गू थान किस्टाराम जिला सुकमा (पीएलजीए बटालियन नं. 01, कम्पनी नं0 02 प्लाटून नं0 02, सेक्षन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनाम 08 लाख)।

इन घटनाओं में संलिप्तता

  1. वर्ष 2017 में ग्राम बुर्कापाल पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
  2. वर्ष 2017 में ग्राम गाजूलगट्टा और कासाराम के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
  3. वर्ष 2017 में ग्राम डब्बामरका और पोटकपल्ली के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। प्रवीण उर्फ संजीव उर्फ मड़कम हुंगा पिता मड़कम हड़मा उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी पामलूर थाना किस्टाराम जिला सुकमा (उत्तर/पष्चिम सब जोनल ब्यूरो स्टॉप टीम/पीपीसीएम। ईनाम 08 लाख)।

अपराध जो किया

  1. वर्ष 2018 माह नवम्बर में ग्राम साकलेर के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
  2. वर्ष 2021 में ग्राम टेकलगुड़ा के जंगल में गस्त, सर्चिंग पार्टी पर एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
  3. वर्ष 2020 में ग्राम पालाचलमा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।

नुप्पो गंगी पिता स्व0 कन्ना उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी मोरपल्ली पांतापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (पीएलजीए बटालियन नं. 01 कम्पनी नं.-02, प्लाटून नं. 01, सेक्षन ‘‘ए’’ की पार्टी सदस्या/पीपीसीएम ईनाम 08 लाख)।

आईईडी विस्फोट सहित इन घटनाओं में रहा शामिल

  1. वर्ष 2017 में ग्राम बुर्कापाल के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी।
  2. वर्ष 2017 में थाना भेज्जी-कोत्ताचेरू के बीच जंगल में एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।
  3. वर्ष 2018 में ग्राम कासाराम-पालोडी मुख्यमार्ग के बीच जंगल में आईईडी लगाकर विस्फोट करने में शामिल थी।
  4. वर्ष 2025 माह अप्रैल में करेगुट्टा पहाडी़ पर ग्राम पुजारीकांकेर के जंगल में फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।

पुनेम देवे पति उद्दे रघु (हेड क्वाटर कमाण्डर/सीवायपीसीएम) पिता स्व0 हांदा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी करीगुण्डम थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (पीएलजीए बटा. नं. 01, कम्पनी नं. 01, प्लाटून नम्बर 03, सेक्षन ‘‘बी’’ की पीपीसीएम ईनाम 08 लाख )।

आपराधिक घटनाएं

  1. वर्ष 2010 माह अप्रैल में ग्राम मुकरम एवं ताड़मेटला के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी।
  2. वर्ष 2013 में ग्राम दुलेड़ के जंगल में पुलिस पार्टी का पीछाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।
  3. वर्ष 2014 में ग्राम कसालपाड़ के जंगल पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।
  4. वर्ष 2017 में ग्राम बुरकापाल के जंगल में एम्बुश लगाकर पुलिस पर फायरिंग करने में शामिल थी।
  5. वर्ष 2016 में ग्राम पोटकपल्ली के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।
  6. वर्ष 2018 में ग्राम मिनपा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी।

.परस्की पाण्डे पिता पीडे उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुरविस थाना गंगालूर जिला बीजापुर (पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 हेड क्वार्टर सप्लाई की पार्टी सदस्या ईनाम 08 लाख)।
. माड़वी जोगा पिता भीमा उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (पीएलजीए बटालियन हेर्ड क्वाटर पार्टी सदस्य/बीएनपीसी राजे उर्फ राजक्का का गार्ड ईनाम 08 लाख)

घटना जो किया

  1. वर्ष 2025 माह अप्रैल में कर्रेगुट्टा पहाड़ी के आस-पास जंगल में पुलिस पर फायरिंग की घटना में शामिल था।
  2. वर्ष 2025 माह मई में ग्राम पेसेलपाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।

नुप्पो लच्छु उर्फ लक्ष्मण पिता स्व0 गंगा उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी मोसलमड़गू थाना भेज्जी जिला सुकमा (पीएलजीए बटालियन हेर्ड क्वाटर/एसजेडसीएम सन्नु दादा का गार्ड ईनाम 08 लाख)।

  1. पोड़ियाम सुखराम पिता स्व0 मंगू उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी गमपुर भण्डारपदर थाना गंगालूर जिला बीजापुर (पीएलजीए बटालियन नं. 01 कम्पनी नं. 03, प्लाटून नं. 03, सेक्षन ‘‘ए’’ का पार्टी सदस्य ईनाम 08 लाख)। घटना/गतिविधि:-
  2. वर्ष 2024 माह जनवरी में धरमावरम कैम्प को चारो ओर से घेरकर हमला करने में शामिल था।
  3. वर्ष 2024 में ग्राम टेकलगुड़ा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
  4. वर्ष 2025 माह अप्रैल में कर्रेगुट्टा पहाड़ी के आस-पास जंगल में पुलिस पर फायरिंग की घटना में शामिल था।

. दूधी भीमा पिता हड़मा उम्र लगभग 37 वर्ष जाति मुरिया निवसी करीगुण्डम थाना चिंतागुफा जिला सुकमा ( प्लाटून नंबर 04 का डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम ईनाम 08 लाख)।

घटना/गतिविधि:-

  1. वर्ष 2009 में ग्राम पिड़मेल के जंगल में गस्त, सर्चिंग कर वापस जा रही पुलिस का पीछाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
  2. वर्ष 2014 में ग्राम टोण्डामरका के जंगल में पुलिस पार्टी का पीछाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
  3. वर्ष 2014 में ग्राम कसालपाड़ के जंगल में पुलिस पार्टी का पीछाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
  4. वर्ष 2017 में ग्राम बुरकापाल के जंगल में एम्बुश लगाकर पुलिस पर फायरिंग करने में शामिल था।
  5. वर्ष 2020 ग्राम मिनपा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल था।
  6. वर्ष 2024 माह जनवरी में धरमावरम कैम्प को चारो ओर से घेरकर हमला करने में शामिल था। . मुचाकी रनौती उर्फ हिड़मे पिता स्व0 भीमा पति लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (पामेड़ एरिया टेलर टीम पार्टी कमाण्डर/एसीएम ईनाम 05 लाख)। घटना/गतिविधि:-
  7. वर्ष 2006 में ग्राम मुरकीनार पुलिस कैम्प पर हमला करने की घटना में शामिल थी।
  8. वर्ष 2008 में उडीसा क्षेत्रान्तर्गत थाना नवागढ़ हमले में शामिल थी।
  9. वर्ष 2015 में ग्राम डब्बाकोंटा के जंगल में पुलिस पर फायरिंग करने की घटना में शािमल थी।
  10. वर्ष 2019 में ग्राम बालमतोंग-नुलकातोंग के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल थी।
  11. वर्ष 2020 में ग्राम मिनपा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी।

.कलमू दूला पिता स्व0 केसा उम्र लगभग 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी साकलेर थाना किस्टाराम जिला सुकमा (दक्षिण बस्तर डिवीजन कृषि टीम कमाण्डर/एसीएम ईनाम 05 लाख )।
दूधी मंगली पति दूधी भीमा (प्लाटून नं0-04 डिप्टी कमाण्डर) उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी सिंघनपल्ली थाना उसूर जिला बीजापुर (कोंटा एरिया कृषि शाखा अध्यक्ष/एसीएम ईनाम 05 लाख)।
सिद्धार्थ उर्फ माड़वी इंदा पिता स्व0 भीमा उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोलाईगुड़ा थाना भेज्जी जिला सुकमा (कालाहाण्डी, कंदमल डिवीजन अन्तर्गत पूर्वी ब्यूरो एलजीएस कमाण्डर/एसीएम ईनाम 05 लाख)।
हेमला रामा पिता स्व0 चैतु उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टी0डी0 टीम पार्टी सदस्य ईनाम 03 लाख)।

मुठभेड़ में रहे शामिल

वर्ष 2024 माह नवम्बर में ग्राम तामेलभट्टी के जंगल में मुठभेड़ की घटना में शामिल था।

सोड़ी हिड़मे पिता स्व0 नंदा उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी जब्बागट्टा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, (पामेड़ एरिया मेडिकल टीम कमाण्डर/पार्टी सदस्या ईनाम 01 लाख)।

घटना

1.वर्ष 2017 में ग्राम रायगुड़ा के जंगल में गस्त सर्चिंग कर वापस आ रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।
2 .वर्ष 2023 में ग्राम पोतकेल से उसूर जाने वाली मुख्यमार्ग पर एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने में शामिल थी।

कवासी जोगा पिता हिड़मा उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी प्रतापगिरी लिम्बूपारा थाना तोंगपाल जिला सुकमा( कांगेरघाटी एरिया कमेटी पार्टी सदस्य ईनाम 01 लाख )।

. रूपा उर्फ भीमे मड़कमी पिता उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी भीमापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (बीजीएन (बंषाधारा, गुमसार, नागावली) डिवीजन अन्तर्गत गुमासार एरिया कमेटी पार्टी सदस्या ईनाम 01 लाख)

घटना/गतिविधि:-

  1. वर्ष 2020 माह जुलाई में उडीसा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोरगढ़ के जंगल में हुये मुठभेड़ में शामिल थी।
  2. वर्ष 2020 माह जुलाई में उडीसा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोप्पेल के जंगल में हुये मुठभेड़ में शामिल थी।

. गगन उर्फ करटम दुड़वा पिता हुंगा उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोंदीगुड़ा थाना गोलापल्ली जिला सुकमा (डीके जोन कम्युनिकेशन पार्टी सदस्य ईनाम 01 लाख)
कवासी हुंगी पिता स्व0 सिंगा उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेटेमड़गू पुजारीपारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा (गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्या ईनाम 01 लाख)
कारम भीमा पिता भीमा उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरनदरभा थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा, (पूर्वी बस्तर डिवीजन अन्तर्गत आमदई एलओएस पार्टी सदस्य ईनाम 01 लाख)
मड़कम नंदे पिता गंगा पिता कारम भीमा उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी ईत्तागुडा थाना पामेड जिला बीजापुर (पूर्वी बस्तर डिवीजन अन्तर्गत आमदई एलओएस पार्टी सदस्या ईनाम 01 लाख)।

ये हैं आत्मसमर्पित नक्सली दंपति

  1. लोकेश उर्फ पोडियम भीमा — मुचाकी रनौती उर्फ हिडमें।
  2. दूधी भीमा – पोडियम मंगली।
  3. कारम भीमा – मड़कम नंदे।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS