Explore

Search

December 7, 2025 10:25 am

सूदखोर के ठिकाने पर छापा, गिरवी रखी 19 बाइक जब्त
सरकंडा पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने सूदखोरी के एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह पांच प्रतिशत मासिक ब्याज पर जरूरतमंदों को रुपये उधार देता था और बदले में उनकी बाइक गिरवी रखता था। पुलिस ने छापेमारी कर उसके पास से 19 बाइक जब्त की हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि पंधी निवासी भागवत सूर्यवंशी (48) ने शिकायत की थी कि उसे घरेलू जरूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता थी। इस दौरान उसे जानकारी मिली कि परसाही निवासी महेश कुमार डहरिया (42) ब्याज पर रुपये देता है। पीड़ित ने संपर्क कर उससे आठ हजार रुपये उधार लिए और अपनी बाइक गिरवी रख दी। भागवत का आरोप है कि तय समय सीमा के भीतर ही महेश ने ब्याज व गाड़ी के दस्तावेज मांगने शुरू कर दिए। जब वह रकम नहीं दे पाया तो महेश ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। डर की वजह से भागवत ने बाइक के दस्तावेज और ब्याज की रकम चुका दी। बाद में उसे पता चला कि महेश ने कई लोगों की बाइक अपने पास गिरवी रखकर इसी तरह वसूली की है। शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(5) और कर्जा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने महेश के ठिकाने पर दबिश दी, जहां बाड़ी में 19 बाइक खड़ी मिलीं। पूछताछ में आरोपी ने सूद पर रुपये देने और वाहन गिरवी रखने की बात स्वीकार की है। सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब अन्य पीड़ितों की तलाश कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS