Explore

Search

July 16, 2025 1:34 pm

R.O.NO.-13250/15

Advertisement Carousel

कुएं में गिरा मुर्गा निकालने उतरे दो भाइयों की जहरीली गैस से मौत

बिलासपुर। बेलगहना थाना क्षेत्र के ग्राम करहीकछार में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घर के पीछे स्थित कुएं में मुर्गा गिरने पर उसे निकालने उतरे दो भाइयों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को सूचना दी गई। रात में पहुंची रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला।


बेलगहना चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि करहीकछार निवासी दिनेश पटेल (35) किसान थे। उन्होंने घर में मवेशियों के साथ मुर्गियां भी पाल रखी थीं। शुक्रवार शाम करीब चार बजे उनका एक मुर्गा बाड़ी में स्थित पुराने कुएं में गिर गया। मुर्गा निकालने दिनेश कुएं में उतरे लेकिन जहरीली गैस के कारण वह बेहोश हो गए। उन्हें बचाने छोटा भाई दिलीप पटेल (30) भी तुरंत कुएं में उतर गया लेकिन वह भी बेसुध हो गया। दोनों को बाहर निकालने की कोशिश घरवालों ने की, लेकिन जब कोई हलचल नहीं दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई। बेलगहना पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए एसडीआरएफ को बुलाया। रात में टीम पहुंची और विशेष उपकरणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगाविशेषज्ञों के अनुसार, पुराने या अनुपयोगी कुएं में अक्सर मिथेन, कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस जमा हो जाती है। इससे सांस लेने में तकलीफ होती है और मौत भी हो सकती है।

ऐसे हादसों से बचने ये सावधानियां जरूरी हैं

पुराने या बंद कुएं में बिना जांच के कभी न उतरें।

कुएं में उतरने से पहले गीला कपड़ा या मास्क पहनें।

संभव हो तो पहले हवा खींचने वाला पंप चला दें ताकि गैस बाहर निकले।

लालटेन या मोमबत्ती जलाकर कुएं में रस्सी से लटकाकर गैस की जांच करें। अगर वह बुझ जाए तो उतरना जानलेवा हो सकता है।

कोई भी कार्य अकेले न करें, पास में लोग और रस्सी के साथ सहयोगी जरूर रखें।

गैस की आशंका होने पर तुरंत दमकल विभाग या एसडीआरएफ से संपर्क करें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS