जर्जर सड़क मरम्मत की मांग को लेकर मंत्री का रास्ता रोकना पड़ा महंगा
बिलासपुर ।तखतपुर थाना क्षेत्र के मनियारी पुल के पास शुक्रवार को बदहाल सड़क के विरोध में चक्का जाम करना 12 युवकों को महंगा पड़ गया। मंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश में तखतपुर पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया।
यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई केंद्रीय राज्यमंत्री तोख़न साहू का काफिला वापस लौटने की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए जिस पर तखतपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 353/2024 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2) व 191(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
इसके अतिरिक्त आरोपियों के विरुद्ध BNSS की धारा 170, 126 एवं 135(3) के तहत पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें कार्यपालक दण्डाधिकारी तखतपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों में बादल निर्मलकर वार्ड 03 इंद्राज सिंह ठाकुर चुलघट रोड, वार्ड 01 विरेन्द्र उर्फ विरू ताम्रकार तमेर पारा राजू निर्मलकर पाठकपारा, वार्ड 06 शैलेन्द्र मानिकपुरी चुलघट रोड, वार्ड 01, करन गोस्वामी वार्ड 01 दीनु सिंह ठाकुर वार्ड 07 अभय क्षत्री कुम्हारपारा, बरेला, जिला मुंगेली दीपक बहुरता अमर निर्मलकर टिकरीपारा जयदीप श्रीवास बहुरता रवि श्रीवास मंडी चौक शामिल हैं ।
इस संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक लंबे समय से क्षेत्रवासी जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को जब केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का काफिला तखतपुर होते हुए मुंगेली मार्ग से गुजर रहा था उस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम कर विरोध दर्ज कराया। लेकिन विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम की सूचना संबंधित थाने एवं अधिकारियो को नहीं दी गई थी ।
एसएसपी रजनेश सिंह का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियां कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकती हैं इसलिए इस पर तत्काल सख्त कार्रवाई की गई।

प्रधान संपादक