दूसरी ओर जीएसटी राजस्व में सराहनीय योगदान के लिए एसईसीएल को मिला सम्मान
20 में से 19 ओपनकास्ट खदानें पूर्ण और आंशिक रूप से कार्यरत ,श्रमिक हड़ताल के बावजूद एसईसीएल का रिकॉर्ड उत्पादन, संचालन में दिखी दक्षता
कोरबा । श्रमिक संगठनों की हड़ताल के बावजूद एसईसीएल के कोयला उत्पादन और ओबीआर निष्कासन पर कोई असर नहीं पड़ा। कंपनी ने मंगलवार को पहली पाली में सोमवार की तुलना में अधिक कोयला उत्पादन और ओबीआर निष्कासन दर्ज किया।
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने बताया कि हड़ताल के चलते कर्मचारियों की उपस्थिति पर असर जरूर पड़ा। पहली पाली में उपस्थिति लगभग 51 प्रतिशत रही, जबकि दूसरी पाली में यह घटकर 47 प्रतिशत तक आ गई। दूसरी पाली में कंपनी की 20 में से 19 ओपनकास्ट खदानें पूर्ण या आंशिक रूप से कार्यरत रहीं।
भूमिगत खदानों यूजी माइंस की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में लगभग एक-तिहाई खदानें सामान्य रूप से कार्यरत थीं, जबकि एक-तिहाई खदानें आंशिक रूप से प्रभावित रहीं। यूजी माइंस में दूसरी पाली में उपस्थिति ओसी माइंस की तुलना में कम रही।
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने बताया कि पहली पाली में कंपनी ने 87,197 टन कोयले का उत्पादन किया जो सोमवार की पहली पाली के उत्पादन 85,419 टन से अधिक रहा। इसी तरह, ओबीआर निष्कासन 1,81,970 क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया, जो सोमवार की तुलना में (1,32,433 क्यूबिक मीटर) कहीं अधिक है।
यही नहीं इसी बीच एसईसीएल की एक अलग उपलब्धि रही जीएसटी राजस्व में सराहनीय योगदान के लिए एसईसीएल को मिला सम्मान

निदेशक वित्त डी सुनील कुमार व वित्त विभाग की टीम ने एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन से भेंट कर सौंपा पुरस्कार
जीएसटी विभाग जबलपुर द्वारा जीएसटी राजस्व में सराहनीय योगदान के लिए एसईसीएल को उत्कृष्ट करदाता के रूप में सम्मानित किया है। हाल ही में 8वें जीएसटी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान, एसईसीएल द्वारा समयबद्ध कर भुगतान, पारदर्शी कर प्रणाली के अनुपालन एवं राजस्व संवर्धन में निभाई गई सक्रिय भूमिका के लिए प्रदान किया गया है।
एसईसीएल ने वर्ष 2024–25 में कर रिटर्न समय पर दाखिल करने, कर देयताओं का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करने एवं सभी विधिक एवं नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सरकारी राजस्व को मजबूत आधार प्रदान किया।
निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार की अगुआई में वित्त विभाग की टीम द्वारा दिनांक 09 जुलाई 2025 को एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन से शिष्टाचार भेंट कर एसईसीएल वित्त वर्ष 2024–25 में जीएसटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिले अवार्ड को सौंपा।
श्री दुहन ने वित्त विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके परिश्रम, दक्षता तथा टीम भावना की सराहना की।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन सह यो/परि) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, सीडीएन सिंह, महाप्रबंधक (वित्त), आनंद बक्शी, उप-महाप्रबंधक (आईए) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक