Explore

Search

January 26, 2026 12:52 am

लूटपाट का विरोध करने पर युवक की हत्या, स्कॉर्पियो गैंग का पर्दाफाश


दुर्ग। उतई थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। राजकुमार यादव की हत्या लूटपाट का विरोध करने पर की गई थी। पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और 1500 मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच कर मामले का खुलासा किया। एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से स्कॉर्पियो, हथियार और लूट के सामान जब्त की गई है। सभी को न्यायालय के आदेश भेजा गया है और गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।

डूंडेरा-मोरिद मेन रोड, नहर के पास तीन जुलाई की रात ग्राम जंजगिरी निवासी राजकुमार यादव (20) को धारदार हथियारों से सिर, छाती व अन्य अंगों पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उतई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरोपियों ने उसे भी लूटने की कोशिश की थी। इधर राजकुमार ने भी मरणासन्न अवस्था में स्कॉर्पियो सवार हमलावरों की जानकारी दी थी। इसके आधार पर संदिग्ध वाहनों और मोबाइल लोकेशन की जांच करते हुए पुलिस ने लोकेश सारथी, राजकिशोर उर्फ छोटू, आकाश उर्फ हड्डी देवार, महाराजा देवार, उमेश टंडन और एक नाबालिग को चिन्हित किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पैसों की जरूरत के चलते वारदात की योजना बनाकर सुनसान रास्ते चुना करते थे। घटना की रात स्कूटी सवार युवक को अकेला देख तीन आरोपी उससे मोबाइल छीनने उतरे। विरोध करने पर चाकू, पेचकस और हाथों से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई। भागते वक्त हाईवा ड्राइवर से भी चाकू की नोंक पर मोबाइल और पर्स लूटे। गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश सारथी (19), राजकिशोर उर्फ छोटू (20), उमेश टंडन (19), निखिल ठाकुर उर्फ विक्की और एक नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों से स्कॉर्पियो, चाकू और मोबाइल जब्त किया गया है। इनमें से कई के खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS