Explore

Search

July 10, 2025 7:23 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

एसईसीएल में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिला-जुला असर, खुली खदानों में उत्पादन लगभग सामान्य

बिलासपुर | देशभर के चार प्रमुख श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल में मिला-जुला देखा गया। कंपनी के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में सुबह की पहली पाली और जनरल शिफ्ट में औसत उपस्थिति लगभग 51% रही। हालांकि, दूसरी पाली में उपस्थिति और खदानों का संचालन सामान्य होता दिख रहा है।

एसईसीएल की कुल 20 खुली खदानों में से 15 खदानें पूर्णतः सुचारू रूप से संचालित रहीं, जबकि 4 खदानों में आंशिक प्रभाव दर्ज किया गया। भूमिगत खदानों पर अपेक्षित रूप से असर देखा गया, जहाँ 37 में से 28 खदानें सामान्य रूप से या आंशिक रूप से संचालित रहीं।उक्त जानकारी देते हुए  एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने बताया कि एसईसीएल का प्रमुख कोयला उत्पादन खुली खदानों के माध्यम से होता है जिससे उत्पादन पर व्यापक असर की संभावना न्यूनतम रही।

उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट सुबह की पहली पाली और जनरल शिफ्ट के आंकड़ों पर आधारित है। आगे की पारियों की जानकारी प्राप्त होने पर रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS