भारतमाला हाईवे प्रोजेक्ट में काम करने आए मजदुर,कछार नाला में अचानक आयी बाढ़ में फ़से
दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम थनौद स्थित कछार नाला में अचानक आई बाढ़ के चलते बुधवार सुबह भारतमाला हाईवे प्रोजेक्ट में काम कर रहे 32 मजदूर फंस गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 09:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम थनौद में भारी बारिश के कारण कछार नाला में बाढ़ आ गई है और नाले के पार भारतमाला हाईवे निर्माण कार्य में लगे मजदूर फंस गए हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू बोट और लाइफ जैकेट के साथ घटनास्थल पर रवाना हुई।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने 32 मजदूरों एवं बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी मजदूर विभिन्न राज्यों से आकर प्रोजेक्ट में कार्यरत थे।
इस अभियान में नगर सेना दुर्ग के जिला सेनानी नागेन्द्र सिंह, एसडीआरएफ टीम, चौकी अंजोरा प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। मौके पर नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान भी मौजूद रहे।

प्रधान संपादक