Explore

Search

October 23, 2025 6:53 am

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 6 और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ ।बलौदबाज़ार जिले की कसडोल पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश कर रकम दुगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 06 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों को कांकेर व जांजगीर-चांपा से हिरासत में लिया गया।

इस मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी हैएम जिनमें शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू भी शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में अब तक चार आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।

ठगी का तरीका और निवेश का झांसा

आरोपियों ने लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर दो वर्षों में दोगुना रकम लौटाने का लालच दिया और कई जिलों कसडोल, लवन गिधौरीम शिवरीनारायण महासमुंद रायगढ़ के नागरिकों से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ठगी की रकम को उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश किया और उससे अर्जित राशि से 1.75 करोड़ की 70 हेली मशीनें खरीदीं। साथ ही सोनाखान चंदखुरी सांकरा शिवरीनारायण सहित अन्य स्थानों में कई एकड़ जमीन भी क्रय की गई है।

 पुलिस द्वारा जब्त संपत्ति और दस्तावेज़

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न बैंक खाते, एटीएम कार्ड पैन कार्ड 81,000 नकद 1 मोटरसाइकिल एवं 1 ब्रेज़ा कार जब्त की है।इसके अतिरिक्त, डीमैट अकाउंट एंजेल वन ब्रोकर्स मास्टर अकाउंट

कॉपी ट्रेडिंग अकाउंट एवं ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से भी निवेश किए जाने की पुष्टि हुई है।

इस मामले में  गिरफ्तार आरोपीयो में अनीता साहू निवासी महकमएम चौकी सोनाख़ान कुसुम रानी साहू निवासी महकम चौकी सोनाखान अनिल शंकर साहू निवासी लक्ष्मणपुर, जिला जांजगीर रामनारायण साहू निवासी ग्राम बिलारी, थाना शिवरीनारायण जानकी साहू निवासी महकम थाना कसडोल देवनारायण साहू निवासी महकम थाना कसडोल शामिल हैं ।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर्व पुलिस टीम आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जानकारी एकत्र कर जब्ती-कुर्की की प्रक्रिया में जुटी है। साइबर सेल द्वारा आरोपियों के तकनीकी डाटा और निवेश प्रणाली का भी विश्लेषण किया जा रहा है।अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस प्रकार की ठगी का शिकार होने की जानकारी हो तो तत्काल थाना कसडोल या नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS