जांजगीर-चांपा(राजू शर्मा)जिले में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के खिलाफ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी से छ लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है ।
इस संबंध में सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि 08 जुलाई 2025 को ग्राम सिवनी थाना नैला अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर संतोष धीवर पिता स्व. रामरतन धीवर के मकान से 06.00 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब बरामद की। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल एवं आरक्षक गीता कमल की सक्रिय भूमिका रही। टीम की तत्परता और सजगता से अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है।

प्रधान संपादक