Explore

Search

December 8, 2025 3:07 pm

मोबाइल गेम की लत ने ली जान: चलते-चलते सड़क पर गिरने से किशोर की मौत

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां मोबाइल गेम की लत ने एक किशोर की जान ले ली। 14 वर्षीय आदित्य लखवानी मोबाइल गेम में इस कदर डूबा हुआ था कि उसे अपने आसपास का भी ध्यान नहीं रहा। सोमवार की रात वह मोबाइल में गेम खेलते-खेलते सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदित्य मोबाइल गेमिंग का अत्यधिक शौकीन था और दिनभर फोन में ही व्यस्त रहता था। सोमवार की रात भोजन के बाव वह अपने घर से कहीं जा रहा था, लेकिन रास्ते भर उसका ध्यान सिर्फ मोबाइल स्क्रीन पर था। गेम में पूरी तरह खोए रहने के कारण उसे सामने की वस्तुएं दिखाई नहीं दीं और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। लड़खड़ाकर वह सड़क पर गिर पड़ा। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना देखी और तत्काल उसके परिजन और पुलिस को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। बिल्हा स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण सिर में लगी गहरी चोट माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS