एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा नशे के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई,अब तक जिले में सात करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त
सियान ही हमारी धरोहर हैं उन्हें सुरक्षित रखना और साइबर अपराधों से जागरूक करना पुलिस की पहली प्राथमिकता
बिलासपुर जिले के थाना सीपत अंतर्गत ग्राम करमा में मंगलवार को एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत सियान चेतना हमर सियान हमर धरोहर तथा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसएसपी रजनेश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा सपने वो नहीं जो नींद में आएं बल्कि वो हैं जो नींद ही नहीं आने दें। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और जीवन में सकारात्मक सोच अपनाकर एकलव्य की तरह जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करने की बात कही ।उन्होंने कहा कि हमारे सियान ही हमारी धरोहर हैं उन्हें सुरक्षित रखना और साइबर अपराधों से जागरूक करना हमारी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम के तहत पेड़ लगाने के साथ पर्यावरण को बचाने सभी को जागरूक किया और पेड़ लगाने का आह्वान भी किया ।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए और ऐसे अपराधियों की संपत्ति जब्त कर उन्हें कठोर दंड दिया जाए। अब तक जिले में सात करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। नशा मुक्त समाज की दिशा में यह कार्यक्रम एक प्रेरक पहल के रूप में सामने आया है।
इस अवसर पर करमा गांव के सरपंच नंद कुमार साहू ने सीपत पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और गांव में महिला संगठनों के माध्यम से नशा विरोधी अभियान अनवरत चलाने का सुझाव दिया।
इस दौरान एसएसपी के द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत गांव के पंच सरपंच व वरिष्ठ नागरिकों को हेलमेट वितरित किए गए तथा वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई। नशे की हालत में वाहन न चलाने का संदेश भी दिया गया।

इस अवसर पर पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के सहयोग से गांव के प्राथमिक विद्यालय के 170 बच्चों को कॉपी व पेन का वितरण किया गया। एसएसपी ने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य हैं उन्हें सुरक्षित और शिक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।
इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात राम गोपाल करियारे सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल तथा पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की संचालक पायल लाट एवं चंचल सलुजा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
इस दौरान बीट प्रभारी एएसआई सहेत्तर कुर्रे बीट आरक्षक शैलेंद्र कुर्रे व महिला आरक्षक ज्योति जगत के बीट प्रणाली में पारदर्शिता लाने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की गई।
सियान का सम्मान

आयोजित कार्यक्रम का संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करमा के प्रभारी प्राचार्य आलोक पांडेय ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इस दौरान थाना प्रभारी गोपाल सतपथी अपने स्टाफ के साथ पूरे आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे ।

प्रधान संपादक