Explore

Search

July 8, 2025 10:48 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

मुंगेली में स्वास्थ्य विभाग का अकाउंटेंट 54 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी द्वारा मुंगेली जिले में पिछले सात महीनों में यह छठवीं बड़ी कार्रवाई

मुंगेली।छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एसीबी की कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग के एक अकाउंटेंट को 54,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में एसीबी बिलासपुर से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बृजेश सोनवानी बीएमओ कार्यालय मुंगेली में पदस्थ है और उसे ग्राम फंदवानी निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ललित सोनवानी की शिकायत पर पकड़ा गया है।

शिकायतकर्ता ललित सोनवानी 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे। उनका आरोप है कि ग्रेच्युटी और अन्य सेवा निवृत्ति लाभ की प्रक्रिया में तेजी लाने के एवज में बृजेश सोनवानी ने उनसे 61,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायत की जांच के दौरान आरोपी द्वारा 7,000 रुपये पहले ही लिए जा चुके थे। शिकायत की जांच की गई उसके बाद के एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई,और प्रार्थी को शेष 54,000 रुपये के साथ आरोपी के पास भेजा गया। आरोपी ने तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे में जैसे ही रिश्वत की राशि ली एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि एसीबी द्वारा मुंगेली जिले में पिछले सात महीनों में यह छठवीं बड़ी कार्रवाई है। पूर्व में शिक्षा, राजस्व पुलिस और बिजली विभाग से जुड़े कई अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्रवाई की गई है।एसीबी के अधिकारियों  का कहना है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS