छत्तीसगढ़ ।राजधानी रायपुर के अयान ख्वाजा ने देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ का मान पूरे देश में बढ़ाया है।
सड्डू रायपुर स्थित अविनाश कैपिटल होम निवासी अयान ख्वाजा ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच उच्चतम स्कोर कर यह उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता के बाद अयान ने अपनी सफलता का श्रेय भिलाई के अपने शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन को दिया। उन्होंने कहा साइमन सर के कुशल मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण की बदौलत मैं इतने कम समय में प्रतियोगिता के लिए तैयार हो सका और इस प्रतियोगिता तक पहुंच पाया।

अयान ने बताया कि यह लगातार तीसरा अवसर है जब कोच नीरज निखिल साइमन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने ओपन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर अयान ने कहा मेरा सपना है कि मैं शूटिंग के क्षेत्र में देश के साथ साथ अपने प्रदेश का नाम रोशन करूं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गौरव दिलाऊं।

प्रधान संपादक