टोल प्लाजा, एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस के बीच समन्वय से सड़क सुरक्षा पर होगा काम
बिलासपुर।जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह ने एक और बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को एसएसपी सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और शहर के चारों प्रमुख टोल प्लाजा के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य हाईवे पर आवारा मवेशियों की समस्या अवैध पार्किंग और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर साझा रणनीति बनाना रहा।

बैठक में मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए हाईवे पर मवेशियों के विचरण स्थलों की पहचान कर उन्हें वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर प्रतिस्थापित करने पर चर्चा हुई। एसएसपी ने NHAI को निर्देशित किया कि 1033 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से मवेशियों को तत्काल मुख्य मार्ग से हटाया जाए। इसके साथ ही टोल प्लाजा क्षेत्रों को भी मवेशी मुक्त बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
हादसों के समय घायल मवेशियों की त्वरित चिकित्सा के लिए NHAI को विशेष इमरजेंसी टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर टीमों को गौशालाओं में शिफ्टिंग की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के लिए नियत स्थान पर पार्किंग सुनिश्चित करने और वहां सूचना बोर्ड लगाने सहित अन्य जरूरी कार्यों पर भी चर्चा हुई।

एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि आईटीएमएस कैमरों की मदद से अवैध पार्किंग और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है और इस निगरानी को और तेज की जाएगी। जगह-जगह स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने और स्पीड डिटेक्टर कैमरे सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सड़क किनारे ढाबों, होटलों और दुकानों के सामने खड़े वाहनों को भी अब निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करना होगा। इसके लिए नेशनल हाईवे के किनारे विशेष पार्किंग ज़ोन चिन्हित किए जाएंगे।
एसएसपी ने स्दो टूक कहा कि यदि किसी भी दुर्घटना में मवेशी कारण बनते हैं और उसकी वजह से जनहानि होती है, तो मवेशियों के मालिकों को खोजकर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कराया जाए इसके लिए पहले ही मवेशी मालिकों को अपने पशुओं की निगरानी में रखने का निर्देश जारी किया गया है।
बैठक में सुझाव आया कि ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और स्थानीय वॉलंटियर्स की मदद से मवेशियों को हटाने की त्वरित व्यवस्था बनाई जाए। पशु कल्याण समिति और गौमाता सेवा समिति जैसी संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर घायलों की देखरेख सुनिश्चित की जाएगी।
सड़क दुर्घटनाओं में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए NHAI द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवा को और अधिक सक्रिय किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर 1033 को जनजन तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में एएसपी ट्ट्रैफ़िक रामगोपाल करियारे एनएचएआई के डिप्टी डायरेक्टर राजेश्वर, चारों टोल प्लाजा भोजपुरी रायपुर रोड मुढ़ीपार जांजगीर रोड पारा घाट जांजगीर रोड लिम्हा कोरबा रोड के प्रबंधक और नेशनल हाईवे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में यातायात पुलिस के एएसपी रामगोपाल करियारे ने बिलासपुर की आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को लेकर सजग रहते हुए वाहन चलाएं, जिससे जिले में सरल सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके और दुर्घटनाओ को रोका जा सके ।

प्रधान संपादक