18 मामलों में 23 की गिरफ्तारी ,576 किलो गांजा कफ सिरप व नशीली टेबलेट सहित करीब 76.56 लाख रुपये का नशीला पदार्थ जब्त
जशपुर। ऑपरेशन आघात के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलि ने आदतन बदमाश अरुण कुमार नायडू को गांजा की तस्करी करते रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से करीब पांच किलो 93 ग्राम गांजा जब्त किया है। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो को भी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाधरकोना निवासी अरुण नायडू (46) ओडिशा के सबडेगा इलाके से गांजा लेकर बोलेरो से शॉर्टकट रास्ते से जशपुरनगर ला रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम ने दमेरा क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। वाहन की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के पांच बैग में रखा गया गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा ओडिशा से रिसीव कर जशपुर में खपाने ला रहा था। आरोपी अरुण नायडू वर्ष 2002 में थाना बगीचा क्षेत्र में लूट के एक मामले में शामिल था। उस वक्त उसने अपने साथियों के साथ एक परिवार से कट्टे की नोक पर 42 हजार रुपए लूटे थे। मामले में उसे सात साल की सश्रम सजा सुनाई गई थी। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
अब तक 18 मामलों में 23 गिरफ्तार
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत जनवरी 2025 से अब तक 18 मामलों में 23 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और 576 किलो गांजा, गांजा के सात पौधे, डोडा चूरा, कफ सिरप व नशीली टेबलेट सहित करीब 76.56 लाख रुपये की नशीले पदार्थ जब्त की गई हैं। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पांच चारपहिया वाहन व छह मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं।

प्रधान संपादक