Explore

Search

January 26, 2026 12:05 am

छह साल से फरार चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, निवेशकों से 2.13 करोड़ की ठगी का आरोप

बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पुलिस ने एक चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है, जो बीते छह वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी पर निवेशकों से 2.13 करोड़ की ठगी करने का आरोप है।

एसपी आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी विक्रम सिंह सोनालिया निवासी ग्राम मुगली थाना आस्टा, जिला सिहोर मध्यप्रदेश को 30 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी बी.एन. गोल्ड रियल स्टेट एंड एलाईड लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर है।

उन्होंने बताया कि चौकी करहीबाजार में दर्ज प्रकरण के अनुसार, प्रकरण की शुरुआत 11 मार्च 2018 को उदय सिंह मरावी नामक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी ने वर्ष 2010 से लुभावनी स्कीमों के माध्यम से निवेशकों से राशि जमा करवाई और बाद में कंपनी फरार हो गई।

अब तक इस प्रकरण में 311 निवेशकों ने कुल 2,13,10,930 की वापसी के लिए आवेदन किया है। मामले में पुलिस ने पहले ही कंपनी के अन्य आठ डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध न्यायालय में पूरक चालान प्रस्तुत कर दिया था।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर आरोपी विक्रम सिंह की तलाश तेज की गई थी। अंततः करहीबाजार चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पाटिल और उनकी टीम प्र.आर. सत्यप्रकाश मरावी, आरक्षक यशवंत यादव, टिकेश्वर गायकवाड और खुमान सिंह साहू — की मेहनत रंग लाई और आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि, चिट्स एंड मनी सर्क्युलेशन स्कीम (बैनिंग) अधिनियम की धारा 3 एवं 4 तथा निवेशकों का संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS