बिलासपुर।भगवान शिव के प्रमुख तीर्थस्थलों में शामिल पवित्र अमरनाथ गुफा की वार्षिक यात्रा के लिए बिलासपुर से श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को रवाना हुआ। लगभग 20 श्रद्धालुओं का यह जत्था दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस से उसलापुर रेलवे स्टेशन से यात्रा पर निकला।पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने बताया कि
प्रस्थान से पूर्व यात्रियों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ भोलेनाथ से आशीर्वाद लेकर अपनी यात्रा का शुभारंभ किया। जत्था बुधवार रात जम्मू तवी पहुंचेगा, जहां से गुरुवार सुबह पहलगाम के लिए प्रस्थान करेगा।
श्रद्धालु पहलगाम में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह चंदनवाड़ी पहुंचेंगे, जहां से वे पवित्र गुफा की ओर 32 किलोमीटर की पदयात्रा प्रारंभ करेंगे। वैकल्पिक मार्ग बालटाल से यह दूरी 14 किलोमीटर की होती है।

बिलासपुर से हर साल श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा में भाग लेता रहा है। इस साल के पहले जत्थे में मनीष अग्रवाल महेश चंद्रिकापुरे दुर्गा सोनी गुड्डा पांडे मनोज मिश्रा पवन अग्रवाल रूपेश अग्रवाल निखिलेश शर्मा शिव अग्रवाल सुनील शर्मा शैंकी कृष्णा राव प्रवीण पांडेय अमित अग्रवाल राम रतन अग्रवाल एवं अंशु शुक्ला शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त तक चलेगी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से हिम से निर्मित शिवलिंग का दर्शन करने लाखों श्रद्धालु हर साल यहां पहुंचते हैं।

प्रधान संपादक