भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत पखवाड़ा एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑपरेशन बाज की के तहत गई कार्रवाई
मुंगेली।छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना को बिहार के सासाराम से गिरफ्तार किया है।

एसपी मुंगेली आईपीएस भोजराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी करन कुमार बिंद निवासी नया बस स्टैंड बनरसिया, थाना मुफ्फसिल, जिला रोहतास बिहार को पकड़ा गया है।आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
यह गिरफ्तारी थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में दर्ज एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत अपराध क्रमांक 268/25 की विवेचना के दौरान की गई। इस प्रकरण में पहले दो आरोपियों लक्की उर्फ अवि पाठक और दीपक विश्वकर्मा को 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 18 जून को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

शुरुआती दौर के पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ब्राउन शुगर की आपूर्ति करन बिंद द्वारा किए जाने की बात स्वीकार की थी।जिसके बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम को बिहार रवाना किया गया जहां इस मामले के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर मुंगेली लाया गया और ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
ऑपरेशन बाज के तहत की गई कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गिरीजाशंकर यादव साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका रही।

प्रधान संपादक
