दुर्ग। यातायात पुलिस और थाना स्टाफ ने मिलकर जिले में सड़क हादसों पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शनिवार देर शाम विशेष अभियान चलाया। यह अभियान जिले के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों में एक साथ चलाया गया।इस अभियान के तहत शाम छह बजे से 11 बजे तक विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर लापरवाही से वाहन चलाने वाले कुल 264 चालकों पर कार्रवाई की गई।

इसमें दोपहिया वाहन में तीन सवारी ले जाने वालों के खिलाफ 25, बिना हेलमेट चलने पर 36, तेज रफ्तार में चलने पर 11, बिना सीट बेल्ट 29 और शराब पीकर वाहन चलाने पर पांच चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शराब सेवन कर वाहन चला रहे पांच चालकों के वाहन जब्त कर उन्हें न्यायालय पेश किया गया। जहां अदालत ने चालकों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इन चालकों के लाइसेंस निलंबन के लिए आरटीओ को भी रिपोर्ट भेजी गई है। रूआबांधा मार्केट क्षेत्र में नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 34 वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा संदिग्ध वाहनों की डिग्गी की तलाशी भी ली गई, ताकि कोई आपत्तिजनक वस्तु न ले जाई जा सके। पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की भी जांच की। इस दौरान उनके नाम, पता और मोबाइल नंबर की लिस्टिंग कर सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई।

प्रधान संपादक
