Explore

Search

July 1, 2025 7:28 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

नशीली कफ सिरप व टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तारगंज थाना व एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया आरोपी

रायपुर। पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप, कैप्सूल और टेबलेट की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गंज थाना पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने तेलघानी नाका चौक रोड के पास घेराबंदी कर युवक को रंगे हाथ पकड़ा।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सूचना मिली थी कि एक युवक ट्रेन से नशीली दवाइयां लेकर रायपुर आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए गंज थाना व एटीएस टीम ने संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख सरफराज खान (30), निवासी संतोषी नगर, ताज नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक काले रंग का ट्रॉली बैग मिला, जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां पाई गई।
जप्त माल में 23 शीशी कफ सिरप, दो हजार 880 कैप्सूल, पांच पैकेट कैप्सूल, और सात पैकेट में 690 टैबलेट शामिल हैं। जब्त नशीली दवाओं और मोबाइल की कीमत 87 हजार 816 रुपये आंकी गई है। गंज थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में एसआई पीआर साहू, प्रधान आरक्षक राजेश निषाद, आरक्षक अशोक राठौर, जितेंद्र पटेल एवं एटीएस टीम की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS