रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में है। अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों पर दो युवकों के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना उस समय हुई जब सड़क हादसे में घायल एक युवक को इलाज के लिए अशोक नगर निवासी दो लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में घायल युवक को अशोक नगर निवासी कैलाश शर्मा और पुरुषोत्तम शर्मा अस्पताल लेकर गए थे। बताया जाता है कि प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवक जब डॉक्टर से मरीज की स्थिति और घर जाने के संबंध में पूछने पहुंचे, तभी वहां तैनात जूनियर डॉक्टर ने आपा खो दिया।
आरोप है कि डॉक्टर ने युवक का गला दबा दिया और अन्य डॉक्टरों ने मिलकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ितों के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उस समय किसी मरीज का इलाज नहीं कर रहा था, बल्कि अपनी महिला डॉक्टर साथी से बातचीत में व्यस्त था। घटना के बाद दोनों पीड़ितों ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से शिकायत की। दूसरी ओर, जूनियर डॉक्टरों ने भी युवकों पर अस्पताल परिसर में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी अस्पताल में मौजूद है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिर्फ बाद की धक्का-मुक्की का वीडियो जारी किया गया है। मारपीट की शुरुआत वाला फुटेज जारी नहीं किया गया है, जिससे सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी अम्बेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों द्वारा बाउंसरों से मरीज के परिजनों को पिटवाने की शिकायतें सामने आती रही हैं। इस ताजा मामले ने एक बार फिर अस्पताल की कार्यप्रणाली और डॉक्टरों की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक
