पहले सीएस जिनको केंद्र सरकार से मिला एक्सटेंशन
रायपुर। नौकरशाह से लेकर सियासत से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन चौंकाने वाला रहा। केंद्र सरकार के इस फैसले ने सबको चौंका दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव के पद से अमिताभ जैन आज रिटायर होने वाले थे। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट मीटिंग भी शुरू हो गई थी। इसी बीच दिल्ली से अमिताभ जैन को सेवा विस्तार का फरमान राजधानी रायपुर पहुंच गया। कैबिनेट मीटिंग के दौरान ही सीएम को इसकी सूचना दी गई कि केंद्र सरकार ने अमिताभ जैन को तीन महीने का सेवा विस्तार दे दिया है।
अमिताभ जैन के नाम एकसाथ दाे कीर्तिमान जुड़ गया है। लंबे कार्यकाल वाले सीएस के साथ ही छत्तीसगढ़ के ऐसे पहले चीफ सेक्रेटरी बन गए हैं जिनको केंद्र सरकार ने एक्सटेंशन दे दिया है। तीन महीने का एक्टेशन मिल गया है। लिहाजा तीन महीने अभी वे छत्तीसगढ़ के बतौर चीफ सेक्रेटरी काम करते रहेंगे। जानकारों का कहना है कि राज्य सरकार ने उनके एक्सटेंशन की फाइल केंद्र सरकार को भेज दी थी। फाइल पर किसी तरह का निर्णय ना होने के कारण सोमवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई थी। कैबिनेट मीटिंग में अमिताभ जैन को विदाई देना था और नए सीएस का वेलकम। इसी खास मौके के लिए सीएम की कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई थी। मीटिंग आखिर दौर में पहुंच भी गया था,ठीक एनवक्त पर दिल्ली से सीएस अमिताभ जैन को तीन महीने का एक्सटेंशन संबंधी आदेश जारी हो गया। आला अफसरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही कैबिनेट मीटिंग जरुरी निर्णय के साथ समाप्त कर दी गई।

प्रधान संपादक
