Explore

Search

September 8, 2025 12:45 am

 समाधान सेल में मिली सूचना के आधार पर जंगल में जुआ खेलते 09 जुआरी गिरफ्तार, नगदी, वाहन सहित मोबाइल जप्त

बलौदाबाजार।जिले में संचालित समाधान सेल की उपयोगिता एक बार फिर सामने आई है। थाना कसडोल एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पुटपुरा के जंगल में जुआ खेल रहे नौ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 26 हज़ार 210 रुपये नगद 52 पत्ती ताश दो चारपहिया वाहन पाँच मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

बलौदा बाज़ार एसपी आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में आमजन की शिकायतों और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए समाधान सेल की स्थापना की गई है। इस योजना के तहत नागरिक हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपित अशोक जायसवाल और जगदीश बांधे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पुटपुरा जंगल क्षेत्र में जुए का संचालन कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

1. छतराम साहू (50), ग्राम अहिल्दा, थाना लवन

2. पिलेश्वर साहू (36), ग्राम अमेरा, थाना पलारी

3. मिथलेश कटारे (34), ग्राम सोनपुरी, थाना सिटी कोतवाली

4. हेतराम साहू (36), ग्राम अहिल्दा, थाना लवन

5. अशोक जायसवाल (52), वार्ड नं. 4 बलौदाबाजार, थाना सिटी कोतवाली

6. जगदीश बांधे (34), ग्राम रसौटा, थाना पलारी

7. विनोद सोनवानी (37), ग्राम अमेरा, थाना पलारी

8. विनीत धृतलहरे (21), ग्राम अमेरा, थाना पलारी

9. पिंटू कसेर, बलौदाबाजार, थाना सिटी कोतवाली

आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में जुआ अधिनियम की धारा 13 तथा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS