Explore

Search

October 23, 2025 10:38 am

पुलिस कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, 80 अधिकारियों-कर्मचारियों ने लिया लाभ

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन

बलौदाबाजार । पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों के बीच स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एसपी भावना गुप्ता के प्रयास से बलौदाबाजार पुलिस कम्युनिटी हॉल में एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें जिला पुलिस बल और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस कर्मियों के कार्य की शैली ऐसी होती है कि वे अक्सर ड्यूटी के दौरान वे अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर देते हैं। इस शिविर को इसी उद्देश्य से आयोजित किया गया है कि समय रहते सभी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान हो सके और उसका समय रहते इलाज  किया जा सके।

इस दौरान एएसपी अभिषेक सिंह ने भी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि सभी ड्यूटी के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें समय समय पर जांच कराते रहें ,

आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आयुष विभाग और जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार के चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. एल.एस. ध्रुव आयुर्वेद डॉ. संदीप कुमार राम होम्योपैथी डॉ. नेकदत्त आयुष तथा जिला चिकित्सालय के अन्य चिकित्सकों द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों की जांच की गई।

शिविर में 80 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तथा उनके परिजनों की जाँच की गई शिविर में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर एसडीओपी श्रीमती निधि नाग और अजाक डीएसपी सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात सभी को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता और निरंतरता बनी रहे और आप सभी का इसी तरह निरंतर सहयोग मिलता रहेगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS