Explore

Search

July 1, 2025 7:29 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

एसईसीएल में कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ के तहत शिव खेड़ा द्वारा मोटिवेशनल टॉक सम्पन्न

प्रेरक व्याख्यान, कर्मयोग और नेतृत्व पर दिए विचार कहा ,सच्चा कर्मयोगी वही ,जो अपनी कंपनी को सिर्फ़ नौकरी का स्थान नहीं बल्कि अपनी पहचान मानकर काम करे

बिलासपुर।जीतने वाले कुछ अलग नहीं करते वे चीजों को अलग ढंग से करते हैं इसी विचार को केंद्र में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर लेखक और उद्यमी शिव खेड़ा ने एसईसीएल मुख्यालय में एक प्रभावशाली और ऊर्जा से भरपूर व्याख्यान दिया।

यह व्याख्यान कोल इंडिया लिमिटेड की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ का हिस्सा था, जिसका आयोजन एसईसीएल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय सहित विभिन्न संचालन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

श्री खेड़ा ने जीवन में सफलता असफलता से सीखने और कर्म के प्रति समर्पण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा जीवन में बिना संघर्ष के सफलता नहीं मिलती। असफलता जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है, और हमें अगली पीढ़ी को असफलता से घबराने की बजाय उससे सबक लेने के लिए तैयार करना होगा।

शिव खेड़ा ने कहा कि कर्मयोगी वही होता है जो अपनी कंपनी को सिर्फ नौकरी का स्थान नहीं, बल्कि अपनी पहचान मानकर काम करता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ओनरशिप की भावना ही किसी भी कर्मचारी को असाधारण बनाती है।

सीएमडी हरीश दुहन ने श्री खेड़ा को धन्यवाद ज्ञापति करते हुए कहा कि इस प्रेरक व्याख्यान से हर एसईसीएल कर्मी कुछ न कुछ सीख ज़रूर अपने साथ लेकर जाएगा और खुद में तथा अपने कार्यस्थल पर सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रेरित होगा। उन्होंने कहा कि  श्री शिव खेड़ा जैसे प्रेरक वक्ता का उद्बोधन न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि संगठनात्मक प्रगति के लिए भी अत्यंत उपयोगी है। यह व्याख्यान हमें दृष्टिकोण, मूल्य और नेतृत्व क्षमता के महत्व को समझने और अपनाने की प्रेरणा देता है।  

इस अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन, निदेशक मंडल, सीवीओ हिमांशु जैन एवं अन्य अतिथियों द्वारा शिव खेड़ा को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा, श्रीमती शशि दुहन उपाध्यक्षागण श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमारी, श्रीमती विनीता जैन, एसईसीएल संचालन समिति, सुरक्षा समिति, कल्याण मण्डल, एससी/एसटी/ओबीसी एसोसिएशन, सिस्टा के सममानीय पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि कोल इंडिया के 50 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में सभी अनुषंगी कंपनियों में गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह आयोजन एसईसीएल द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उक्त जानकारी एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने प्रेस रिलीज के ज़रिये साझा की ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS