Explore

Search

September 6, 2025 11:15 pm

एसएसपी ने स्कूल प्रबंधकों की ली बैठक, विद्यार्थियों की सुरक्षा पर की चर्चा

दुर्ग। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में सुरक्षित विद्यालय, सुरक्षित समाज विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल, सुपेला में किया गया। इसमें जिले के 400 से अधिक शासकीय और अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला में बच्चों की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, यातायात नियमों की जानकारी, नशामुक्ति और साइबर जागरूकता जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसएसपी विजय अग्रवाल ने स्कूलों में बस-वैन में सीसीटीवी कैमरा, ड्राइवर-कंडक्टर का पुलिस वेरिफिकेशन और स्पीड कंट्रोल जैसे जरूरी उपाय अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, बसों की तकनीकी जांच, ज़ेब्रा क्रॉसिंग के प्रयोग और ट्रैफिक नियमों की जानकारी को अनिवार्य बताया।

महिला स्टाफ व छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण, महिला नोडल अधिकारी की नियुक्ति और शिकायत पेटी लगाए जाने की बात कही गई। पहली कक्षा से गुड टच-बैड टच की जानकारी देने तथा बच्चों को असहज स्थिति में रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित करने पर भी बल दिया गया। एसएसपी ने बताया कि छात्रों में नशे की आदत रोकने काउंसलिंग कराई जाएगी और स्कूलों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

साइबर अपराध से बचाव हेतु हेल्पलाइन 1930 व पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई। कार्यशाला में एडीएम वीरेंद्र ठाकुर, एएसपी सुखनंदन राठौर, ऋचा मिश्रा, पद्मश्री तंवर, डीईओ अरविंद मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS