बलौदाबाजार। कसडोल क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश कर रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू सहित कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।





एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद और रायगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों के कई लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर दो वर्ष में दोगुनी रकम लौटाने का लालच देकर भारी रकम ठगी थी। इस संबंध में थाना कसडोल में अब तक तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। मामले में रूपेश कुमार साहू (29 वर्ष) और तुलेश्वर प्रसाद साहू (34 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम महकम, चौकी सोनाखान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक पहले से गिरफ्तार आरोपी रामनारायण साहू एवं अन्य के साथ मिलकर ठगी की योजना में शामिल थे। इस गिरोह ने भोले-भाले लोगों को फर्जी रिटर्न के झांसे में फंसाकर उनसे करोड़ों रुपये वसूले। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों, संपत्तियों और डिजिटल लेन-देन की भी जांच कर रही है। साथ ही, आरोपियों की संपत्ति की जानकारी एकत्र कर कुर्की की तैयारी भी की जा रही है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन कर ठगी से प्रभावित सभी पीड़ितों से आवेदन लिए जा रहे हैं।




प्रधान संपादक