Explore

Search

July 2, 2025 4:05 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

चोरी के लगभग 50 लाख के माल के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार,एसएसपी दुर्ग ने किया खुलासा

डीएसएमडी का उपयोग कर बरामद किया गया मशरूका,घटनास्थल पर किया गया ई-साक्ष्य का प्रयोग,आरोपियों को पकड़ने सीसीटीवी की रही महत्तवपूर्ण भूमिका

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की महावीर कॉलोनी में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 332 ग्राम सोने के आभूषण, 3.3 किलोग्राम चांदी, 9.76 लाख नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कुल बरामदगी की कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि 24 जून की रात अज्ञात चोरों ने महावीर कॉलोनी स्थित एक मकान में खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और जेवरात व नकदी चुरा ली। मामले में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 299/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान रंजीत डहरे और रोशन मारकंडे के रूप में की गई। साइबर सेल की सहायता से दोनों की लोकेशन खैरागढ़ ज़िले के केकराजबोड़ गांव में पाई गई, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी स्वीकार की और बताया कि चोरी का माल नागपुर और खैरागढ़ में स्थित परिचितों के पास रखा गया है। इनमें से एक महिला आरोपी योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे द्वारा चोरी का माल पुलिस से छिपाने के उद्देश्य से जमीन में गाड़ा गया था, जिसे डीएसएमडी उपकरण की मदद से बरामद किया गया।

अन्य आरोपियों में रविशंकर बंजारे राजनांदगांव और आकाश सोनी नागपुर शामिल हैं, जिनके पास से भी नगदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से भी मौजूद है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में दुर्ग पुलिस, ACCU और साइबर सेल की संयुक्त भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS