डीएसएमडी का उपयोग कर बरामद किया गया मशरूका,घटनास्थल पर किया गया ई-साक्ष्य का प्रयोग,आरोपियों को पकड़ने सीसीटीवी की रही महत्तवपूर्ण भूमिका




दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की महावीर कॉलोनी में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 332 ग्राम सोने के आभूषण, 3.3 किलोग्राम चांदी, 9.76 लाख नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कुल बरामदगी की कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई है।




दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि 24 जून की रात अज्ञात चोरों ने महावीर कॉलोनी स्थित एक मकान में खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और जेवरात व नकदी चुरा ली। मामले में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 299/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान रंजीत डहरे और रोशन मारकंडे के रूप में की गई। साइबर सेल की सहायता से दोनों की लोकेशन खैरागढ़ ज़िले के केकराजबोड़ गांव में पाई गई, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी स्वीकार की और बताया कि चोरी का माल नागपुर और खैरागढ़ में स्थित परिचितों के पास रखा गया है। इनमें से एक महिला आरोपी योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे द्वारा चोरी का माल पुलिस से छिपाने के उद्देश्य से जमीन में गाड़ा गया था, जिसे डीएसएमडी उपकरण की मदद से बरामद किया गया।
अन्य आरोपियों में रविशंकर बंजारे राजनांदगांव और आकाश सोनी नागपुर शामिल हैं, जिनके पास से भी नगदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से भी मौजूद है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में दुर्ग पुलिस, ACCU और साइबर सेल की संयुक्त भूमिका रही।

प्रधान संपादक