Explore

Search

October 17, 2025 2:16 am

ऑपरेशन सुरक्षा: 55 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर कार्रवाईभीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में की गई चेकिंग, नियम तोड़ने वालों को समझाइश के साथ दी गई चेतावनी

दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग की ओर से जिले में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 27 जून को जिले के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की जांच की गई। इस दौरान 55 चालकों पर कार्रवाई की गई।
दुर्ग यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान जिन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, जिन्होंने वर्दी नहीं पहनी थी, नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा किया था या अधिक सवारी बैठाकर नियमों का उल्लंघन किया था, उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई। यह चेकिंग अभियान दुर्ग रेलवे स्टेशन, दुर्ग बस स्टैंड, पावर हाउस रेलवे स्टेशन, भिलाई-तीन रेलवे स्टेशन और सेक्टर-एक रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में चलाया गया। इस दौरान ई-रिक्शा और ऑटो चालकों से उनके वाहन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। जिन चालकों के कागजात अधूरे पाए गए, उन्हें आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखने समझाइश दी गई। साथ ही, चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिगों को वाहन न सौंपने, निर्धारित वर्दी पहनने और निर्धारित रूट में ही वाहन संचालन करने की हिदायत दी गई। पुलिस ने चालकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और वाहन नंबर नोट किए हैं, भविष्य में उन्हें प्रशिक्षण देकर निर्धारित रूट पर परिचालन हेतु निर्देशित किया जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS