Explore

Search

January 26, 2026 12:00 am

बलौदाबाजार तोड़फोड़ व आगजनी मामले में मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरकारी कर्मचारी को धमकाया

तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बलौदाबाजार। कलेक्टोरेट परिसर में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किशोर नवरंगे ने अपने साथियों के साथ मिलकर न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि 26 जून को न्यायालय परिसर में सरकारी कर्मचारी को धमकाने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी किशोर नवरंगे (27), ग्राम गिंदोला थाना लवन का निवासी है। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आरोपी ने न्यायालय परिसर में अपने साथियों के साथ मौजूद रहकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया और कर्मचारियों को खुलेआम धमकाया, जिससे शासकीय कार्य बाधित हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली में आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को 27 जून को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS