Explore

Search

October 17, 2025 5:04 am

कोनी पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध शराब , गिरफ्तार, 50 पाव देशी शराब जब्त,आबकारी विभाग का पता नहीं

नियमों की अनदेखी एक एक व्यक्ति को सौ सौ पाँव शराब दुकानों से रही मिल ,आबकारी विभाग आँख बंद करके बैठा

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव जलसो भूरीभाठा में पुलिस ने चेतना अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध रूप से देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 50 लीटर देशी प्लेन शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 4,000 रुपये बताई गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, गांजा और नशीली दवाओं के विरुद्ध विशेष अभियान “चेतना” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एएसपी सिटी राजेन्द्र कुमार जायसवाल सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी के नेतृत्व में निगरानी रखी जा रही थी।

27 जून को टीआई राहुल तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जलसो भूरीभाठा नहर के पास एक व्यक्ति देशी शराब बेचने की फिराक में है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना कोनी की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी संदीप कैवर्त्य को रंगे हाथों पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गवाहों की उपस्थिति में 50 नग देशी प्लेन शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राहुल तिवारी, प्रधान आरक्षक रमेश चंद्र पटनायक, प्रधान आरक्षक क्रमांक आरक्षक क्रमांक अनुज जांगड़े एवं आरक्षक क्रमांक राकेश खांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टीआई राहुल तिवारी ने कहा कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चेतना अभियान के तहत जिले को नशा मुक्त करने के अभियान का एक हिस्सा है इस अभियान के तहत जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और आगे भी ऐसी कार्यवाहियाँ लगातार जारी रहेंगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS