Explore

Search

September 6, 2025 10:18 pm

पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से 20 लाख की फिरौती मांगने वाला बिहार निवासी युवक प्रयागराज से किया गया गिरफ्तार,एसएसपी ने किया खुलासा

एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा

आरोपी ने मोबाइल फोन के माध्यम से परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की थी मांग

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सकरी पुलिस ने पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से फिरौती की मांग करने के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पत्रकार वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी।आरोपी ने मोबाइल फोन के माध्यम से पूर्व विधायक की परिचित महिला की बेटी जो दिल्ली में पढ़ाई कर रही है को अगवा करने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।

बिलासपुर के एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने बताया कि 25 जून को पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर उनकी परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी दी है और फिरौती मांगी है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन और डीएसपी रोशन आहुजा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। वाराणसी और प्रयागराज पुलिस के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से प्रयागराज रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बच्चू झा उर्फ बबूवा पाण्डेय उर्फ बच्चा यादव निवासी वार्ड क्रमांक 10, रहिका थाना जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में शिकायतकर्ता पूर्व विधायक शैलेश पांडे की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था। हाल ही में बातचीत बंद हो जाने के कारण उसने यह कदम उठाया।इस कार्रवाई में थाना सकरी पुलिस और एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS