Explore

Search

July 1, 2025 2:49 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

पर्यटन को बढ़ावा देने “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना…

धार्मिक स्थलों की यात्रा सुरक्षित ट्रेन यात्रा के जरिए, भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

बिलासपुर। रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उदेश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डिप्टी जनरल मैनेजर (कैटरिंग) एस जेराल्ड सोरेंग और झारखंड के टूरिज्म इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे भारत को अंतर्राष्ट्रीय ‘और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने की हमेशा भारतीय रेल की इन थीम आधारित ट्रेनो की परिकल्पना घरेलू पर्यटको के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिंक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है। भारत के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आई आर.सी.टी.सी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जो दिनांक 27.07.2025 (रविवार) को भागलपुर से खुलेगी- जसीडीह, मधुपुर, सुजालपुर, बराकार,धनबाद, बोकारो स्टील सिटी,मुरी,रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा,बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशन से होते हुए जाएगी जहां यात्रीगण ट्रेन में सवार हो सकेंगे। यह यात्रा 11 रात 12 दिनों की होगी जिसमें तिरुपति, बालाजी, रामेश्वरम,ज्योतिर्लिंग, मदुरई, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन, ज्योतिर्लिंग आदि का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रिों को महज. 22760/₹ प्रति व्यक्ति (SLइकॉनोमी श्रेणी) और 39990/₹ -प्रति व्यक्ति (3ACस्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। आईआरसीटीसी,इस सर्वसमावेशी यात्रा की पेशकश कर रहा है जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा,ऑनबोर्ड सुरक्षा और ऑफ बोर्ड भोजन,सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दशनौय स्थलों की यात्रा। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था यात्रा में टूर एस्कॉर्ट यात्रा बीमा।ऑनबोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।दिनांक:07.08.2025 को यात्रा समाप्त होगी।
बुकिंग.. इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तत जानकारी एवं बकिंग के लिए आईआरसीटीसी।कार्यालय 41,शेक्सपियर सरणी,डकबैक हाउस (पंचम ‘ तल ),.कोलकाता – 700017 से विस्तृत यात्रा विवरणिका प्राप्त कर सकते है, या आईआरसीटीसी ‘ के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टूर पैकेज कोड ezbg 25 क्लिक कर सर्च कर सकते है या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करवा सकते हैं।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS