Explore

Search

October 23, 2025 6:58 pm

रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह एक्शन मोड में औचक निरीक्षण कर जवानों को दिए कड़े निर्देश

एसएसपी ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए सजगता के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया और चेकिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के दिए निर्देश

सुरक्षा से कोई समझौता नहीं रात्रि पुलिस पूरी मुस्तैदी और सक्रियता के साथ आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, यही हमारा संकल्प

बिलासपुर। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। गुरुवार की रात वे स्वयं शहर की सड़कों पर निकले और रात्रि गश्त व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों थानों के अलावा हाईकोर्ट के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने रात में ड्यूटी पर सक्रिय पुलिस जवानों को और अधिक सतर्कता और सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने गश्त पॉइंट्स पर तैनात पुलिस जवानों से सीधा संवाद कर उनकी तैनाती की स्थिति को जाना। जिन जवानों ने मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई, उनकी एसएसपी ने सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की ।खासकर संवेदनशील क्षेत्रों मगरपारा, तालापारा, देवकीनंदन चौक और पुराना बस स्टैंड चौक में तैनात कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की खुल कर सराहना की गई।

इस दौरान एसएसपी श्री सिंह शहर में ही नहीं रुके बल्कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस गस्त का जायज़ा लेते हुए चकरभाठा थाना पहुचे में जहाँ रात्रि थाना पहरा और थाना क्षेत्र में लगे गश्त पॉइंट्स की स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए सजगता के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया और चेकिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हर रात्रि पुलिस पूरी मुस्तैदी और सक्रियता के साथ आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, यही हमारा संकल्प है।रात्रि गस्त के दौरान लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान श्री सिंह हाईकोर्ट आवासीय परिसर भी पहुंचे। यहां उन्होंने न्यायाधीशों की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र गार्ड्स की व्यवस्था को जांचा परखा और गार्ड कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं गश्त में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों आउटर कॉलोनियों एटीएम बैंकों आदि में निरंतर और प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए। गश्त ड्यूटी में लगे कर्मचारी बिना राइफल के नहीं निकले और फिक्स पॉइंट्स पर समय से पहले न छोड़ें।

बिलासपुर जिले में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने एसएसपी के निर्देश पर गश्त पॉइंट्स की संख्या बढ़ाई गई है। प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को सप्ताह में कम से कम एक रात्रि गश्त ड्यूटी अनिवार्य की गई है। रात्रि 12 बजे सभी गश्त दलों को किसी प्रमुख चौक पर ब्रीफ कर रवाना किया जाता है, ताकि पूरी रणनीति के साथ गश्त को अंजाम दिया जा सके।

इस दौरान एसएसपी रजनेश सिंह के साथ जोनल अधिकारी के रूप में एएसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण परिहार सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केंवट कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस और रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान विशेष रूप से भी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS