दुर्ग।राज्य शासन के निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस ने एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत आम नागरिकों को अवैध अप्रवासियों के संबंध में सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 18002331905 जारी किया गया है। इस नंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के सभी पेट्रोलिंग वाहनों पर प्रमुखता से चस्पा किया गया है।




पुलिस का उद्देश्य है कि आम नागरिकों तक यह हेल्पलाइन नंबर सीधे तौर पर पहुंचे ताकि वे अपने आसपास रह रहे संदिग्ध अप्रवासियों की सूचना तुरंत पुलिस को दे सकें। यह नंबर 24 घंटे सक्रिय है और किसी भी समय सूचना दी जा सकती है।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि यह कदम दुर्ग पुलिस की ओर से एक नई पहल है जो न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायक होगा बल्कि संभावित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की रोकथाम में भी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि STF की टीमों द्वारा जिलों में अभियान तेज कर दिया गया है और आमजन की भागीदारी से कार्रवाई को और प्रभावी बनाया जाएगा।

पुलिस विभाग ने अवैध अप्रवासियों की पहचान और सूचना प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में पोस्टर, बैनर और स्टिकर भी लगाए हैं।
ज्ञात हो कि अवैध अप्रवासियों के देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका के चलते पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा राज्य में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक जिले में STF का गठन कर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में दुर्ग जिले में भी विशेष निगरानी बढ़ाई गई है।
अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की जानकारी रखने वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे बिना किसी भय या संकोच के टोल फ्री नंबर 18002331905 पर संपर्क करें, ताकि संबंधित जानकारी की पुष्टि कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर रक्षित निरीक्षक श्री नीलकंठ वर्मा सहित जिले के पेट्रोलिंग अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक