Explore

Search

September 6, 2025 11:14 pm

ऑपरेशन तलाश एसएसपी ने ली बैठक,गायब लोगों की तलाश में पुलिस मिली बड़ी सफलता, 541 को खोजकर परिजन को सौंपा

दुर्ग। एसएसपी विजय अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय दुर्ग में ऑपरेशन तलाश अभियान की समीक्षा बैठक ली। बैठक में एक जून से 24 जून तक जिले भर से कुल 541 गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी की जानकारी दी गई। यह उपलब्धि ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत दर्ज की गई है, जो एक जून से 30 जून तक चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान थाना जामुल ने 80 से अधिक, थाना दुर्ग ने 47 से अधिक और थाना सुपेला ने 35 से अधिक गुम इंसानों को दस्तयाब किया। इसके लिए एसएसपी श्री अग्रवाल ने थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में डीएसपी ममता अली शर्मा, निरीक्षक विजय यादव, निरीक्षक राजेश मिश्रा और निरीक्षक सुपेला शामिल हैं।
समीक्षा बैठक में एएसपी सुखनंदन राठौर, पद्मश्री तंवर, सीएसपी चिराग जैन, सत्यप्रकाश तिवारी, हरीश पाटिल, डीएसपी हेडक्वाटर एलेक्जेंडर कीरो सहित सभी थाना और चौकी प्रभारी तथा उनके स्टाफ उपस्थित रहे। एसएसपी विजय अग्रवाल ने अभियान की प्रगति पर संतोष जताते हुए और बेहतर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुमशुदा लोगों की तलाश न केवल कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि मानवीय दायित्व भी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS