Explore

Search

July 19, 2025 7:10 am

Advertisement Carousel

दुर्ग पुलिस की अनोखी पहल ई-रिक्शा चालकों को दी समझाइश, गुलाब देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत सोमवार को सुपेला चौक में अनूठी पहल करते हुए ई-रिक्शा चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। इस अभियान में एनएसएस रूंगटा कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान ई-रिक्शा चालकों को वर्दी पहनने, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, वैध लाइसेंस के बिना वाहन न चलाने सहित अन्य जरूरी नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले में संचालित सभी ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कर उन्हें जोनवार बांटा जाएगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने चार प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। इसमें सड़कों एवं चौराहों की तकनीकी खामियों को दूर करना, अतिक्रमण हटाना, लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करना और लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई शामिल है। सोमवार को हुए इस जागरूकता अभियान में कुल 175 ई-रिक्शा चालकों को समझाइश दी गई। इस दौरान यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, रूंगटा कॉलेज के शिक्षक एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS