Explore

Search

September 8, 2025 12:35 am

तपकरा तिहरे हत्याकांड से सनसनी का माहौल,नदी में मिले महिला और दो बच्चों शव ,पुलिस जाँच में जुटी

संदेही युवक की पहचान प्रमोद गिद्धी के रूप में हुई है, जो घटना का जिक्र ग्रामीणों के समक्ष करने के बाद से फरार ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा


जशपुर। जिले के तपकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत साजबहार उतियाल नदी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को शराब के नशे में धुत एक युवक ने ग्रामीणों से कहा कि उसने एक महिला और दो बच्चों की हत्या कर शवों को नदी किनारे दफना दिया है। इसके बाद वह फरार हो गया। इधर पुलिस ने महिला और उसके दोनों बच्चों के शव को नदी से निकालकर पीएम कराया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।पुलिस संदेही की तलाश कर रही है।

क्या कहा एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर तपकरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब साजबहार इलाके में नदी के किनारे जांच की, तो रेत हटाने पर वहां से एक छह वर्षीय बालक और 11 वर्षीय बालिका का शव बरामद हुआ। कुछ दूरी पर जंगल की ओर तलाशी लेने पर एक महिला (36) का शव भी मिला। तीनों की पहचान परिजनों और ग्रामवासियों की मदद से की गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। संदेही युवक की पहचान प्रमोद गिद्धी के रूप में हुई है, जो घटना का जिक्र ग्रामीणों के समक्ष करने के बाद से फरार है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रमोद गिद्धी इस हत्या का मुख्य संदेही है, उसने ही घटना का खुलासा किया और अब फरार है। पुलिस की टीम संदेही की तलाश कर रही है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS