Explore

Search

July 20, 2025 5:42 pm

Advertisement Carousel

बस्तर की बेटी पंक्ति बेदरकर ने फैशन की दुनिया में रखा पहला कदम, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन

जगदलपुर,रायपुर।बस्तर की धरती से एक और नायाब प्रतिभा ने राष्ट्रीय मंच पर अपने कदम रखे हैं। आम आदमी पार्टी की सक्रिय नेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता तरुणा बेदरकर जी की सुपुत्री पंक्ति बेदरकर ने फैशन एवं मॉडलिंग की दुनिया में सफलतापूर्वक प्रवेश कर छत्तीसगढ़ के नाम को गौरवान्वित किया है।

पंक्ति ने हाल ही में एक प्रतिष्ठित फैशन शो में भाग लेकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि जजों और दर्शकों से भी खूब सराहना बटोरी। यह उनका पहला कदम है मॉडलिंग इंडस्ट्री की ओर, और इस शुरुआत ने ही बता दिया है कि यह बेटी लंबी उड़ान भरने वाली है।

इस उपलब्धि पर प्रदेश उपाध्यक्ष आप और अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने पंक्ति को बधाई देते हुए कहा पंक्ति ने बस्तर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। फैशन की दुनिया में उनका यह पहला और सशक्त कदम सभी के लिए प्रेरणादायी है। हम सबको उन पर गर्व है। पूरी दुनिया उनके लिए खुली है आगे बढ़ो पंक्ति नाम कमाओ।

उन्होंने साथ ही पंक्ति की माँ और मार्गदर्शक तरुणा बेदरकर जी को भी विशेष रूप से बधाई दी और कहा आपकी मेहनत और समर्थन ही पंक्ति की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण है। आपने लगातार अपनी बेटी को निखारने में जो भूमिका निभाई है, वह सराहनीय है।

पंक्ति बेदरकर की इस उपलब्धि से बस्तर संभाग के युवाओं और खासकर बेटियों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS