Explore

Search

October 16, 2025 11:28 pm

पूर्व आईजी से पहचान बताकर शराब परोस रहा था ढाबा संचालक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के राजस्थान ढाबा में खुलेआम शराब परोसने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ढाबा संचालक खुद को पूर्व आईजी और एक पत्रकार का गांववाला बता रहा था, जिससे उसे पुलिस का कोई डर नहीं था। हालांकि, वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

कोटा रोड पर स्थित राजस्थान ढाबा में संचालक रमेश मेघवाल (40) ग्राहकों को शराब परोस रहा था। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उससे सवाल किया कि क्या इतनी संख्या में लोग आकर शराब पीएंगे तो पुलिस की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस पर रमेश ने निडर होकर जवाब दिया कि उनके गांव के एक पूर्व आईजी और एक पत्रकार हैं। उसके यहां शराब पार्टी करने पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। वह निश्चिंत होकर पार्टी करने की बात करता नजर आया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। लोगों ने इसकी शिकायत एसएसपी रजनेश सिंह और एएसपी अर्चना झा से की। वीडियो की गंभीरता को देखते हुए दोनों अधिकारियों ने कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कोटा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रमेश मेघवाल के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। साथ ही उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
एक सप्ताह पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
कोटा क्षेत्र के महामाया ढाबे में संचालक खुलेआम शराब परोस रहा था। एक सप्ताह पहले किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो मिलते ही पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई। ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS