Explore

Search

January 26, 2026 12:04 am

कांग्रेस भवन में शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुई समीक्षा आगामी कार्यक्रम की तैयारियाँ तेज

बिलासपुर।शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें बीते एक माह के भीतर सम्पन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आगामी आयोजनों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना करते हुए बताया कि शहर और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित स्वास्थ्य न्याय पदयात्रा, संविधान बचाओ पदयात्रा नगर निगम घेराव पुतला दहन और अन्य आंदोलनों को आम जनता का समर्थन मिला है।

स्वास्थ्य न्याय पदयात्रा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक देवेंद्र यादव पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वहीं संविधान बचाओ पदयात्रा में प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़ विधायक देवेंद्र यादव पूर्व मंत्री शिव डहरिया ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

नगर निगम का घेराव पानी, बिजली और स्वच्छता मुद्दों पर किया गया, वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका गया। इसके साथ ही बिजली कटौती के विरोध में मुख्य कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया तथा जांजगीर में प्रस्तावित संविधान बचाओ आमसभा की तैयारी बैठक भी हुई।

शहर कांग्रेस ने 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने प्रेसवार्ता की। साथ ही कांग्रेस जनों ने विभिन्न जयंती, पुण्यतिथि एवं पुतला दहन जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।

ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने घोषणा की कि 25 जून को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को बंद करने और शिक्षकों की पद समाप्ति के फैसले के विरोध में डीईओ कार्यालय बिलासपुर का घेराव किया जाएगा। इसके लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल युवा कांग्रेस एनएसयूआई और अनुषांगिक संगठनों की तैयारी बैठकें जारी हैं। सभी कार्यकर्ता 25 जून को दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन एकत्र होकर डीईओ कार्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे।

इस अवसर पर विजय केशरवानी ने बताया कि श्रीमती शिल्पी तिवारी महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस को महिला कांग्रेस शहर/ग्रामीण का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे 22 जून को कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेस की बैठक लेंगी। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा को बिलासपुर ज़िला युवा कांग्रेस शहर/ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है। 23 जून को शहरी ब्लॉक 01 और 03 अपने-अपने वार्डों में डीईओ घेराव की तैयारी बैठकें लेंगे।

बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी महिला प्रभारी शिल्पी तिवारी युवा कांग्रेस प्रभारी राकेश शर्मा सहित समीर अहमद विनोद साहू पिंकी बतरा मोह. अयूब देवेंद्र मिश्राशेख असलम अशोक बजाज गणेश रजक रामदुलारे रजक आदेश पांडेय सुभाष ठाकुर गौरव एरी, विष्णु तिवारी शांति उपाध्याय स्वर्णा शुक्ला अनिल शुक्ला मनोज सिंह शुभ लक्ष्मी सिंह सुदेश नंदिन सिंह निर्मल मरकाम दीपांशु श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने दी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS