Explore

Search

September 6, 2025 11:29 pm

सड़क हादसे में आरक्षक की मौत, मां को मिला एक करोड़ का बीमा दावा

एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल व एसबीआई के रूपक मंडल ने सौंपा चेक,पुलिस विभाग ने इस सहयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक का जताया आभार

दुर्ग। सड़क हादसे में मृत आरक्षक उपेन्द्र कुमार तिवारी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई। यह राशि पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु दावा योजना के तहत स्वीकृत की गई है। दिवंगत आरक्षक की मां एवं नामिनी चंद्रकांति तिवारी को यह चेक एसएसपी विजय अग्रवाल और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में सौंपा गया।

आरक्षक उपेन्द्र कुमार तिवारी, जिला पुलिस बल दुर्ग में पदस्थ थे। 26 दिसंबर 2024 को एक सड़क हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद पुलिस विभाग ने स्वर्गीय आरक्षक के परिजनों को बीमा राशि दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ की।

पुलिस विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के बीच पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत एक समझौता हुआ है, जिसके तहत दुर्घटना, स्थायी विकलांगता या मृत्यु की स्थिति में संबंधित कर्मी या उनके परिजनों को बीमा राशि प्रदान की जाती है। इसी योजना के अंतर्गत आरक्षक तिवारी की मां को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।

यह चेक एसएसपी विजय अग्रवाल, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक मंडल और गंजपारा शाखा दुर्ग के शाखा प्रबंधक राहुल मोदी ने संयुक्त रूप से सौंपा। इस अवसर पर पुलिस और बैंक अधिकारियों ने आरक्षक की सेवाओं को स्मरण करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

एसबीआई द्वारा संचालित इस योजना में दुर्घटना जनित मृत्यु, पूर्ण या आंशिक स्थायी विकलांगता की स्थिति में अलग-अलग वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पुलिस विभाग ने इस सहयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक का आभार जताया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS