Explore

Search

July 19, 2025 8:33 am

Advertisement Carousel

घरेलू सहायिका ने उड़ाए जेवर, भाई और सराफा कारोबारी के साथ गिरफ्तार

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में एक महिला के घर से कीमती जेवर और नकदी चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने घरेलू सहायिका समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में महिला की सहायिका, उसका भाई और एक सराफा व्यवसायी शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी गए जेवरात और नगदी भी जब्त की है।

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि आसमा कॉलोनी निवासी रजनी सिंह ने 17 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 10 मई को उन्होंने अपने घर की अलमारी में सोने की चैन, पेंडल, मंगलसूत्र, कान की बालियां और 11 हजार रुपये रखे थे। 17 जून को जब उन्होंने अलमारी खोली तो देखा कि सारे जेवर और नकदी गायब हैं। उन्होंने तत्काल सकरी थाने में इसकी सूचना दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और संदेह के घेरे में घरेलू सहायिका दुर्गेश्वरी वर्मा को लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रही थी, जिससे संदेह और गहरा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात कबूल कर ली। दुर्गेश्वरी ने बताया कि उसने यह चोरी अपने भाई हरिशंकर कश्यप के साथ मिलकर की थी। चोरी किए गए जेवरात उन्होंने मुंगेली जिले के लालपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोहतरा निवासी सराफा व्यवसायी विनोद सोनी को बेच दिए थे।
पुलिस ने तत्काल तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उनके पास से चोरी की गई सोने की चैन, मंगलसूत्र, बालियां और रुपये बरामद कर लिए। फिलहाल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS