Explore

Search

December 7, 2025 3:11 am

प्रेम प्रसंग में मारपीट के बाद युवक की मौत, आरोपियों के नाम छुपाने का आरोप

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी में मारपीट की घटना के बाद एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगेली निवासी नंदकुमार वैष्णव के रूप में हुई है, जो बोदरी में रहकर पोताई का काम करता था। घटना के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार तो किया, लेकिन हत्यारों के नाम उजागर न करने को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।



जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम कुछ युवकों ने नंदकुमार के साथ मारपीट की थी। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह घर लौट आया। देर रात उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। परिजन उसे दोबारा अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें युवक की मौत मारपीट से होना बताया गया है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपियों के नाम छुपाने का प्रयास कर रही है। इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद की बात सामने आई है। बताया जाता है कि नंदकुमार का गांव की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था। महिला हाल ही में मायके आई थी और दोनों को बातचीत करते देख उसके परिजनों ने आपत्ति जताई थी। आशंका है कि इसी बात को लेकर नंदकुमार की पिटाई की गई, जिससे उसकी जान चली गई। हालांकि पुलिस ने इस विषय में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS