Explore

Search

September 7, 2025 2:45 pm

ऑपरेशन बाज,एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर डेढ़ लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

मुंगेली छत्तीसगढ़ ।नशा मुक्त भारत पखवाड़ा एवं ऑपरेशन बाज अभियान के तहत पुलिस ने दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर ब्राउन शुगर की तस्करी पर लगाम कसते हुए तीस ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1 लाख पचास हज़ार रुपये बताई गई हैं ।

मुंगेली एसपी आईपीएस भोजराम पटेल और आईजी रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत यह कार्रवाई 18 जून को की गई है ।एसपी को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर उन्होंने सिटी कोतवाली थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम को पॉइंट देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिस पर रामगोपाल तिवारी वार्ड स्थित सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ा गया ।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्की उर्फ अवि पाठक (22), निवासी पुलपारा, रामगोपाल तिवारी वार्ड, तथा दीपक विश्वकर्मा (20), निवासी उसी वार्ड के रूप में हुई है।लक्की पाठक के पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर एवं दीपक विश्वकर्मा के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई ।

एसपी आईपीएस भोजराम पटेल के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 268/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी लक्की उर्फ अवि पाठक आदतन अपराधी है और पूर्व में उस पर हत्या के प्रयास मारपीट अवैध शराब एवं गांजा तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं।

एसपी आईपीएस भोजराम पटेल ने आम लोगों से अपील की है कि नशे के अवैध कारोबार की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरीजा शंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर सउनि ईश्वर सिंह राजपूत प्र.आर. लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे मनोज ठाकुर नरेश यादव यशवंत डाहिरे रवि जांगड़े रवि मिंज भेषज पाण्डेकर राकेश बंजारा हेमसिंह ठाकुर परमेश्वर जांगड़े विकास ठाकुर एवं मनोज टंडन ने महति भूमिका निभाई ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS