Explore

Search

September 6, 2025 11:10 pm

एसईसीएल को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला प्लैटिनम अवार्ड , निदेशक फ़्रैंकलिन जयकुमार को ग्रीन लीडरशिप अवार्ड

बिलासपुर।एसईसीएल को खनन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए “प्लैटिनम अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ग्रीनएनवायरो फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रथम वार्षिक ग्रीनएनवायरो एनवायर्नमेंट अवार्ड एवं समिट 2025 के अवसर पर प्रदान किया गया।

इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक (तकनीकी-संचालन एवं परियोजना/योजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार को पर्यावरण-हितैषी खनन प्रक्रियाओं को प्रोत्साहन देने और सतत विकास में उनके विशेष योगदान के लिए “ग्रीन लीडरशिप अवार्ड” से नवाजा गया है ।इस अवार्ड से एसईसीएल के अधिकारियो और कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है ।

एसईसीएल को यह पुरस्कार खनन गतिविधियों में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की दिशा में उठाए गए प्रभावशाली कदमों के लिए प्रदान किया गया है। इनमें पर्यावरण-अनुकूल खनन तकनीकों जैसे सरफेस माइनर और कंटीन्यूअस माइनर का उपयोग, फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी के माध्यम से हरित कोयला डिस्पैच, मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण, खदान क्षेत्रों में फॉग और मिस्ट कैनन से धूल नियंत्रण तथा खदान जल का उपचार कर उसे सामुदायिक व कृषि उपयोग के लिए उपलब्ध कराना शामिल हैं।

आयोजित समारोह में एसईसीएल की ओर से प्रवीन कुमार, महाप्रबंधक (खनन)/टीएस-डीटी (पी एंड पी); एम.पी. सिंह, महाप्रबंधक (खनन), हसदेव क्षेत्र; तथा शेख जाकिर हुसैन, मुख्य प्रबंधक (खनन/पर्यावरण) ने प्रतिनिधित्व किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS