Explore

Search

October 17, 2025 10:10 am

आयोजित समाधान सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने किया ग्रामीणों से सीधा संवाद

बलौदाबाजार। बलौदबाज़ार जिले के ग्राम धमनी में समाधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी आईपीएस भावना गुप्ता शामिल हुईं।उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की समय पर सूचना देने से अपराध को रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निडर होकर पुलिस से संपर्क करें, उनका नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

सम्मेलन के दौरान एसपी आईपीएस भावना गुप्ता यातायात नियमों की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया और नियमों का पालन करने की समझाइश दी। साथ ही साइबर अपराधों से सतर्क रहने और सतर्कता बरतने के टिप्स भी दिए। इस मौके पर उन्होंने समाधान सेल की जानकारी साझा करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत या आपराधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में जिले के डीएफओ बलौदाबाजार भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने ग्राम के मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इससे छात्रों और उनके परिजनों में गर्व की भावना देखी गई। इस अवसर पर पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल समेत पुलिस स्टाफ, वन विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS