Explore

Search

October 18, 2025 9:23 am

अश्लील वीडियो बनाकर वसूले दो करोड़, पति-पत्नी गिरफ्तार

दुर्ग। वैशाली नगर पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर करोड़ों की वसूली करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी दंपत्ति ने पीड़ित को बदनाम करने की धमकी देकर अब तक करीब दो करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे। पुलिस ने उनके पास से नकद, जेवर, वाहन, विदेशी मुद्रा समेत 1.65 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसान पीड़ित ने 13 जून को वैशाली नगर थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपी निलीमा यादव उर्फ नीलम लहरे और उसके पति आनंद ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल कर करोड़ों की रकम वसूली। आरोपियों की मांग बढ़ती जा रही थी, जिससे परेशान होकर उसने पुलिस की शरण ली। पीड़ित की ओर से उपलब्ध कराए एग्रीमेंट पेपर, मोबाइल चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपत्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपिया निलीमा ने ब्लैकमेलिंग की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 16 लाख 45 हजार रुपये नकद, करीब 80 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और बिस्किट, 25 लाख रुपये की एफडी, 35 लाख का बंगला, दो बाइक, एक एक्सयूवी वाहन, 100 डॉलर विदेशी मुद्रा और तीन मोबाइल जब्त किए। कुल मिलाकर 1.65 करोड़ से अधिक की संपत्ति पुलिस ने आरोपी के लॉकर से बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS